श्रद्धापूर्वक मनाया गया सहाराश्री का ‘आद्श्राद्ध', देश की मशहूर हस्तियां नमन करने पहुंचीं सहारा शहर

Last Updated 25 Nov 2023 09:46:19 AM IST

सहारा इंडि़या परिवार के संस्थापक‚ प्रणेता‚ मुख्य अभिभावक और समूह के प्रबंध कार्यकर्ता व चेयरमैन माननीय ‘सहाराश्री' सुब्रत रॉय सहारा का ‘आद्श्राद्ध' शुक्रवार को लखनऊ के सहारा शहर में गमगीन माहौल में श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ।


सहारा इंडि़या परिवार के संस्थापक‚ प्रणेता‚ मुख्य अभिभावक और समूह के प्रबंध कार्यकर्ता व चेयरमैन माननीय ‘सहाराश्री' सुब्रत रॉय सहारा के ‘आद्श्राद्ध' में देश की नामचीन हस्तियां पहुंचीं।

इस मौके पर सहाराश्री की पत्नी व परिवार की बड़ी भाभीजी श्रीमती स्वप्ना रॉय‚ उपप्रबंध कार्यकर्ता श्री ओपी श्रीवास्तव‚ उपप्रबंध कार्यकर्ता श्री जयब्रत रॉय‚ वरिष्ठ सलाहकार श्रीअनिल विक्रम सिंह‚ अधिशासी निदेशक श्रीमती कुमकुम रॉय चौधरी‚ परिवार की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती मौसुमी रॉय‚ श्री सम्राट नियोगी‚ श्री जुगांतो रॉय‚ श्री जाग्रतो रॉय‚ श्रीमती रिचा रॉय‚ श्रीमती चांदनी रॉय‚ अधिशासी निदेशकगण श्री अभिजीत सरकार‚ श्री वीएस ड़ोगरा‚ श्री सुमित रॉय‚ श्री अलख सिंह और श्री एसवी सिंह आदि सभी वरिष्ठजनों ने श्रद्धांजलि दी।

इसमें हरियाणा‚ राजस्थान व यूपी सरकार के उपमुख्यमंत्री‚ मंत्री‚ सांसद‚ विधायक‚ प्रशासनिक अफसर‚ समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठित लोगों के साथ ही हजारों की संख्या में सहारा इंडि़या परिवार के कर्त्तव्ययोगी और कलाकार मौजूद थे।




इससे पूर्व पूर्वाह्न 10 बजे पुरोहित अमित गोस्वामी की देखरेख में पूजन का प्रारम्भ किया गया। बरन पूजन के क्रम में नारायण बरन‚ गुरु बरन और पुरोहित बरन के के साथ चतुद्धशांति‚ तिलकांचन‚ बैतरनी‚ सूर्य पूजा‚ भुज्जी का विधिवत पूजन हिमांग रॉय के जरिये कराया गया। परिवार की मौजूदगी में श्राद्ध का कार्यक्रम भावपूर्वक चला। मुख्य रूप से ब्राह्मणों को दान पुण्य के रूप में इस पूजन का विधान का है। ब्राह्मणों को परिवार के सभी सदस्यों ने खुले मन से दान कर सहाराश्री के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

पुरोहित ने बताया कि परम्परानुसार दान पुण्य करने से मृतक की आत्मा को अपार शांति प्राप्ति होती है। इस परम्परा का निर्वहन करते हुए सहाराश्री के परिवार के सभी सदस्यों ने अन्न‚ वस्तु‚ जल‚ फल–फूल का दान महापात्र को किया। महापात्र ने परिवार को खुलेमन से आशीर्वाद दिया और सहाराश्री की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

इसके बाद 12 ब्राह्मणों को आदरपूर्वक आसन देकर भोजन अर्पित किया गया। फिर सहारा शहर में बनाये गये भव्य पंड़ालों में भोज कार्यक्रम शुरू हुआ। यह कार्यक्रम अपराह्न शुरू किया गया। कई बड़े-बड़े पंड़ालों में अतिथियों व सहारा इंडि़या परिवार के कर्तव्ययोगियों के लिएभोज का पुख्ता इंतजाम था। सभी स्थानों पर ‘सहाराश्री' की तस्वीर भी लगायी गयी थी‚ जिस पर लोगों ने श्रद्धा के पुष्प अर्पित किये।

समूह के प्रबंध कार्यकर्ता व चेयरमैन माननीय ‘सहाराश्री' सुब्रत रॉय सहारा के आद्श्राद्ध में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला‚ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव‚ पूर्व कार्यवाहक मुख्य मंत्री डॉ. अम्मार रिजवी‚ विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह‚ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव‚ योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद‚ राकेश सचान‚ बेबी रानी मौर्या‚ जेपीएस राठौर व दयाशंकर सिंह के साथ सांसद प्रमोद तिवारी‚ सांसद जया बच्चन‚ सांसद डॉ दिनेश शर्मा‚ सांसद डि़म्पल यादव‚ पूर्व सांसद व अभिनेता राज बब्बर‚ प्रसिद्ध रंगकर्मी नादिरा बब्बर‚ पूर्व मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह‚ अरिवन्द सिंह गोप‚ अम्बिका चौधरी‚ यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र‚ अपर मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद‚ प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम‚ विधायक नीरज बोरा‚ एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह और जासमीर अंसारी‚ पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी‚ ड़ीएम सूर्य पाल गंगवार‚ पूर्व मुख्य सचिव अतुल गुप्ता‚ रिटायर्ड़ आईएएसगण जयशंकर मिश्रा‚ कैप्टन एसके द्विवेदी और एस.के. ओझा‚ आईपीएस अरविन्द चतुर्वेदी‚ पूर्व आईपीएस जितेन्द्र शाही और राजेश कुमार राय‚ पूर्व विधायक राकेश यादव‚ रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे‚ कुलपति एकेटीयू जेपी पाण्डे़य‚ फिल्म कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा‚ अभिनेता राजपाल यादव‚ पार्श्व गायिका सपना मुखर्जी आदि ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment