Sanjeev Jeeva Case: जीवा हत्याकांड की रिपोर्ट सौंपने में SIT विफल, समय सीमा समाप्त

Last Updated 23 Jun 2023 11:53:36 AM IST

लखनऊ की एक अदालत में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की हत्या की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) विस्तारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी अपनी रिपोर्ट सौंपने में विफल रहा है।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एसआईटी ने जांच पूरी कर ली है, लेकिन यह निश्चित नहीं है कि रिपोर्ट कब सौंपी जाएगी। उन्होंने बताया कि जीवा को लखनऊ जिला जेल से अदालत तक लाने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों और अदालत की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया पहले ही हो चुकी है।

7 जून को, उत्तर प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त डीजीपी (तकनीकी) मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया था, इसमें लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) नीलाब्जा चौधरी और आईजी (अयोध्या रेंज) प्रवीण कुमार शामिल थे।

टीम को शुरू में अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 14 जून तक का समय दिया गया था, लेकिन बाद में समय सीमा दो सप्ताह तक बढ़ा दी गई थी।

एसआईटी ने पुराने उच्च न्यायालय भवन में एससी/एसटी अदालत के अंदर अपराध स्थल का भी दौरा किया था, जो अब लखनऊ जिला और सत्र न्यायालय परिसर का हिस्सा है।

गैंगस्टर जीवा की 26 वर्षीय विजय यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जो वकील के भेष में अदालत में दाखिल हुआ था।

गोलीबारी में दो हेड कांस्टेबल और 18 महीने की लड़की घायल हो गई थी।

आईएननस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment