ग्रेटर नोएडा के गोल्फ गार्डेनिया सोसाइटी में गैंगस्टर नवीन भाटी का आतंक

Last Updated 23 Jun 2023 01:30:53 PM IST

ग्रेटर नोएडा के गोल्फ गार्डेनिया सोसाइटी (Golf Gardenia)के निवासियों ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी नवीन भाटी पर बड़ा आरोप लगाया है।


बता दें कि नवीन भाटी गैंगस्टर सुंदर भाटी के रिश्तेदार हैं और जिनकी GGAOA की मेंबरशिप भी खत्म हो गई है, बावजूद इसके वे सोसाइटी के अध्यक्ष पद पर काबिज है। दरअसल नवीन भाटी के दोनों फ्लैट जून 2021 में ग्रेटर नोएड़ा पुलिस की तरफ से कुर्क किए जाने के बाद से सरकार के अधीन हैं। बावजूद इसके नवीन भाटी अभी तक सोसाइटी का कालातीत अध्यक्ष बना हुआ है। साथ ही अपने बल के द्वारा वह सारे गोल्फ गार्डेनिया के निवासियों को अरुण भाटी तथा उनके साथी जो सोसाइटी के चुनाव के लिए खड़ा हैं उनकी ओर से उन्हें वोट देने के लिए धमका रहा है, तथा विभिन्न प्रकार के प्रलोभन भी दे रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार अपने बल के द्वारा नवीन भाटी सारे गोल्फ गार्डेनिया के निवासियों को अरुण भाटी को वोट करने के लिए धमकी  दे रहा है। स्थानीय लोगों को नवीन भाटी के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्यवाही किए जाने का इंतजार है जिससे वो चुनाव में वोटर्स को प्रभावित ना कर सके।

बता दें कि जून 2021 में ग्रेटर नोएड़ा पुलिस की तरफ से बताया गया था कि गैंगस्टर/माफियाओं एवं अपराधियों तथा उनके सहयोगियों पर प्रभावी कार्यवाही के क्रम में सुंदर भाटी गिरोह के सक्रिय सदस्य नवीन भाटी की करीब 01 करोड़ 90 लाख रुपये की संपत्ति के फ्लैट को कुर्क किया।

ग्रेटर नोएड़ा पुलिस की तरफ से बताया था कि अल्फा दो सेक्टर के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष नवीन भाटी का गोल्फ गार्डेनिया सोसाइटी में 1.90 करोड़ का फ्लैट जब्त किया गया है। फ्लैट अनैतिक धन से अर्जित किया गया था। सुंदर भाटी गिरोह का नवीन सक्रिय बदमाश है। साथ ही, रणदीप भाटी गिरोह के बदमाश सादुल्लापुर गांव निवासी गैंगस्टर बबली नागर की पत्नी रेखा के 70 लाख रुपये के दो प्लॉट जब्त किए गए हैं। आरोपी ने पत्नी के नाम से प्लॉट खरीदे थे।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment