UP: शाहजहांपुर में भीषण हादसा, वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती समेत पांच की मौत

Last Updated 23 Jun 2023 02:59:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 6 लोगों को कुचल दिया। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।


एक साल की बच्ची की जान बच गई है। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव के पास हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर शुक्रवार को अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपत्ति समेत पांच की मौत हो गई। जबकि, एक बच्ची बच गई। ये सभी एक ही बाइक पर सवार थे। हरदोई के शाहाबाद से घर लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी अपनी पत्नी और दो बेटों, साली और उसकी बेटी के साथ एक ही बाइक से शाहाबाद के दलेलनगर निवासी श्याम सिंह की बेटी गुड्डी की शादी में शामिल होने गया था।

शुक्रवार सुबह घर लौटते समय सेहरामऊ दक्षिणी के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे रघुवीर, ज्योति, कृष्णा, जूली की मौत हो गई। वहीं, जूली की बेटी आराध्या बाल-बाल बच गई। हादसे की सूचना परिजनों को दी गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
 

आईएननस
शाहजहांपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment