Umesh Pal murder case : अतीक के बहनोई समेत 8 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

Last Updated 18 Jun 2023 08:18:27 AM IST

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) की जांच कर रही पुलिस ने शनिवार को अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बहनोई समेत आठ अभियुक्तों के खिलाफ 1979 पृष्ठ का आरोप पत्र SC ST Court में दाखिल कर दिया।


अतीक अहमद (फाइल फोटो)

जिला न्यायालय के विशेष न्यायाधीश (एससी/ एसटी) अनिरुद्ध कुमार तिवारी ने आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए आगामी सुनवाई के लिए 21 जून की तिथि नियत की है।

मामले में आरोपी सदाकत खान के खिलाफ पहले ही आरोप पत्र दाखिल हो चुका है।  इस तरह से इस मामले में अब तक कुल नौ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो चुके हैं। केस डायरी में अतीक के बेटों के अलावा अन्य साजिश कर्ताओं के नाम का खुलासा किया गया है।

जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरी ने बताया कि शनिवार को जिन आठ अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं, उन पर हत्या, हत्या का प्रयास, अपराधिक षडय़ंत्र, धमकी देने  सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

इसमें कैश अहमद पुत्र नबी अहमद, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला पुत्र राम बहोरी, मो. अरशद कटरा पुत्र मुनबर अली, नियाज अहमद पुत्र स्व. मटरू, इकबाल अहमद उर्फ मो. नजर पुत्र मुख्तार अहमद, शाहरुख उर्फ महरुक पुत्र शमशेर, अखलाक अहमद पुत्र चौधरी अलाउद्दीन अहमद और खान सौलत हनीफ पुत्र हनीफ खान का नाम शामिल है। इसमें खान सौलत हनीफ पहले ही उमेश पाल अपहरण मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। उन्हें नैनी जेल में रखा गया है।

उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे सिपाही राघवेंद्र व संदीप निषाद की 24 फरवरी 2023 को गोली-बम मारकर हत्या कर दी गई थी।

समयलाइव डेस्क
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment