Watch : UP के गोंडा में बृजभूषण के कार्यक्रम में बवाल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Last Updated 18 Jun 2023 07:40:59 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ है।


बृजभूषण शरण सिंह

मारपीट और पथराव का वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो रहा है। वहां मौजूद लोगों की मानें तो सेल्फी लेने के चक्कर में दो प्रधान समर्थकों में मारपीट हो गई। दोनों तरफ के पथराव के साथ ही कुर्सियां एक-दूसरे पर फेंकी गईं। बृजभूषण शरण सिंह के काफिले पर भी पथराव किया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बृजभूषण भाषण देने के बाद जैसे ही मंच से नीचे उतरे, सेल्फी लेने के लिए दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि समर्थकों में मारपीट शुरू हो गई। पहले लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकीं और उसके बाद पथराव किया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग कैसे एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंक रहे हैं। हंगामा बढ़ता देख सुरक्षाकर्मियों ने बृजभूषण सिंह को वहां से बचाकर निकाला। लेकिन कुछ लोगों ने उनके काफिले पर भी पथराव किया।

देखिए वीडियो

अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि कटरा बाजार विधानसभा के बरबट में सांसद बृजभूषण का कार्यक्रम था। कार्यक्रम खत्म होते ही पानी को लेकर प्रधान और पूर्व प्रधान समर्थकों में विवाद हो गया। दोनों के समर्थक आमने-सामने आ गए। चार नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

आईएएनएस
गोंडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment