Ukraine की महिला लखनऊ में अपने ससुराल में मृत मिली

Last Updated 18 Jun 2023 09:24:18 AM IST

यूक्रेन (Ukraine) की 27 वर्षीय एक महिला शनिवार को लखनऊ (Lucknow) के आशियाना इलाके में अपने ससुराल में मृत पाई गई।


Ukraine की महिला लखनऊ में अपने ससुराल में मृत मिली

पुलिस ने कहा कि महिला ओक्साना मंचर (Oksana Munchar) की शादी आशियाना (Aashiana house) के एक जूड ऑगस्टाइन (Jude Augustine) से हुई थी। उसने 14 जून को एक बच्चे को जन्म दिया था और तब से वह डिप्रेशन में थी।

छावनी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिनव यादव (Abhinav Yadav) ने कहा कि उन्हें सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें ओक्साना को घर की दूसरी मंजिल से स्टोर रूम की ओर जाते हुए देखा गया, जबकि उसकी सास मीनू, ननद युलान समेत घर के अन्य सदस्य ग्राउंड फ्लोर पर सोए हुए थे।

एसीपी यादव ने कहा, स्टोर हाउस का दरवाजा अंदर से बंद था और जब इसे तोड़ा गया तो ओक्साना चादर से बनी फांसी पर लटकी पाई गई।

एसीपी ने बताया कि ओक्साना को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसीपी ने कहा, हमने यूक्रेन दूतावास और ओक्साना के पिता को सूचित कर दिया है।

अधिकारी ने कहा कि रविवार को डॉक्टरों का एक पैनल पोस्टमॉर्टम करेगा।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment