Gangster की पत्नी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए SC पहुंचीं

Last Updated 08 Jun 2023 03:37:03 PM IST

मारे गए गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की पत्नी ने अपने पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।


Gangster की पत्नी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए SC पहुंचीं

पायल का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और राजेश बिंदल की वेकेशन बेंच के समक्ष मामले का जिक्र किया। गैंगस्टर चार्ट में शामिल पायल ने अपने पति जीवा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बेंच से एक दिन की अनुमति मांगी।

उत्तर प्रदेश सरकार के वकील ने खंडपीठ के समक्ष दलील दी कि अगर उन्हें अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाती है तो इसपर राज्य सरकार को कोई आपत्ति नहीं होगी। पीठ ने कहा कि वह शुक्रवार को याचिका पर विचार करेगी।

सुनवाई के दौरान, याचिकाकर्ता के वकील ने तीन बेटों और बेटी का हवाला देते हुए जीवा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए एक दिन की अनुमति मांगी है।

मुजफ्फरनगर के खूंखार शूटर जीवा की बुधवार शाम लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में सह-आरोपी था, जिसमें मुख्तार अंसारी भी आरोपी थे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment