Conversion Case : धर्मांतरण के बाद बच्चों को दुबई ले जाने वाला था बद्दो

Last Updated 08 Jun 2023 03:31:53 PM IST

गाजियाबाद में धर्मांतरण मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक धर्मांतरण के बाद उसका मास्टरमाइंड बद्दो नाबालिगों को धर्मांतरण के बाद दुबई ले जाने वाला था। जिसके लिए उसने उन्हें वहां रहने खाने पीने और घूमने का ऑफर दिया था।


Conversion Case : धर्मांतरण के बाद बच्चों को दुबई ले जाने वाला था बद्दो

पुलिस को बच्चों की ग्रुप चैटिंग में चैट की बात पता चली है। पुलिस को यह भी पता चला है कि उसने बच्चों को फ्री एयर टिकट रहने खाने और दुबई में ही सेटल होने की बात भी बताई गई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि दुबई पर बैठे कुछ कट्टरपंथी इस पूरे गिरोह में शामिल हो सकते हैं। जिनके बलबूते पर भी बद्दो ने इन नाबालिक बच्चों को दुबई जाने, वहां रहने और सेटल होने का ऑफर दिया था। बद्दो के ऑफर पर दो बच्चे दुबई जाने को तैयार भी हो गए थे। पता चला है कि फरीदाबाद में रहने वाले बच्चे ने जब इसका जिक्र अपनी मां से किया तो उसने मना कर दिया था।

बच्चों के साथ हुई बद्दो की ग्रुप चैट और पकड़े गए मौलवी और बद्दो की चैट से भी पुलिस को बहुत सारे सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस और जांच एजेंसियां हर एंगल पर जांच कर रही है।

आईएएनएस
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment