Lucknow Shootout: CM योगी ने घायल बच्ची का हाल जाना, मां को दी सांत्वना, कोर्ट में फायरिंग के दौरान हुई थी जख्मी

Last Updated 08 Jun 2023 12:06:54 PM IST

मुख्तार अंसारी के शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की लखनऊ के कैसरबाग स्थित कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई।


योगी ने घायल बच्ची का हाल जाना

बुधवार दोपहर 3.50 बजे हमले में जीवा की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान हुई फायरिंग में एक डेढ़ साल की बच्ची, पुलिसकर्मी समेत 4 घायल हो गए थे।

लखनऊ कोर्ट रूम शूटआउट के दौरान घायल 18 माह की बच्ची को किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय((KGMU) में आईसीयू में रखा गया है।

सीएम योगी गुरुवार को लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती बच्ची व अन्य घायलों से मिलने पहुंचे और उनका हालचाल जाना। अस्पताल में सीएम योगी ने बच्ची के सिर पर हाथ फेरते हुए उसकी मां को सांत्वना दी। य़ोगी ने बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टरों से उसके स्वास्थ्य के बारें में पूछा।



बता दें कि एससीएसटी कोर्ट रूम में बुधवार दोपहर वकील के भेष में आए हमलावर ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। मजिस्ट्रेट के सामने ही हमलावर ने कुख्यात अपराधी और माफिया मुख्तार का बेहद करीबी गैंगस्टर संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा(50) को ढेर कर दिया।

दो पुलिसकर्मियों, एक डेढ़ साल की बच्ची व उसकी मां को भी गोली लगी। बच्ची का इलाज लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में किया जा रहा है।

घटना की जांच के लिए SIT गठित
CM योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए SIT (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) बनाई है। बुधवार देर रात SIT ने मौके पर पहुंचकर जांच की। SIT में ADG टेक्निकल मोहित अग्रवाल, नीलब्जा चौधरी और अयोध्या IG प्रवीण कुमार को शामिल किया गया है। उन्हें 7 दिन में रिपोर्ट देनी है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment