Lucknow Court Shootout Case: योगी सरकार का बड़ा एक्शन, लापरवाही बरतने के आरोप में 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Last Updated 09 Jun 2023 09:54:27 AM IST

कोर्ट परिसर में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा की गोलियों से भूनकर हत्या मामले में 6 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है।


गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या करने के मामले में लखनऊ की एक अदालत के मेन गेट पर तैनात छह पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) उपेंद्र अग्रवाल ने पुष्टि की कि शुरूआती जांच में लापरवाही सामने आने के बाद छह कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया था।

अग्रवाल ने कहा, पुलिसकर्मी अदालत परिसर में प्रवेश करने वाले लोगों की तलाशी लेने में लापरवाही बरतने के आरोपी है।

निलंबित होने वालों में हेड कांस्टेबल सुनील दुबे, मोहम्मद खालिद, अनिल सिंह, सुनील श्रीवास्तव और कांस्टेबल धर्मेद्र और निधि देवी हैं।

हमलावर विजय यादव ने तमंचा लेकर कोर्ट परिसर में प्रवेश किया था और कोर्ट रूम में ही वारदात को अंजाम दिया था।

उत्तर प्रदेश पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया, पुराने उच्च न्यायालय परिसर (अब लखनऊ जिला अदालत परिसर का हिस्सा) में मेन गेट पर सही जांच और तलाशी नहीं होने के चलते संजीव माहेश्वरी जीवा की हत्या कर दी गई और कुछ अन्य घायल हो गए।

आईएननस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment