Bareilly Factory Fire: बरेली में फोम फैक्ट्री में भीषण आग, 4 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत, CM योगी ने जताया दुख

Last Updated 11 May 2023 01:52:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में बीती रात अशोका फोम फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई। जिसमें चार मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई है, जबकि चार की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में पर दुख जताया है और घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

फरीदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ने गुरूवार को बताया कि भीषण आग के चलते गोदाम में काम कर रहे चार मजदूरों की जलकर मृत्यु हो गई। उनमें तीन की पहचान अनूप (25 साल), अरविंद कुमार मिश्रा (32 साल) और राकेश (27 साल) के रूप में हुई है। एक अन्‍य मृतक की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।

सिंह ने बताया कि चार अन्य मजदूर पप्पू सिंह, बबलू, जितेंद्र और देशराज आग से गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इन्हें बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी शिवकांत द्विवेदी ने बताया कि घटना की तकनीकी जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के गोदाम में फोम के गद्दे, प्लास्टिक का फर्नीचर और फोम का अन्य सामान तैयार होता है। बुधवार देर शाम को शार्ट सर्किट से वहां आग लग गई और तेजी से फैल गई।

आग की खबर पा कर पहुंचे फैक्ट्री के प्रबंधन ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फैक्ट्री में 50 कर्मचारी काम कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि कई दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और उन्हें आग पर काबू पाने में काफी समय लगा।

भाषा
बरेली (उत्तर प्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment