UP: गौतमबुद्व नगर में बैंक ऋण मामलों से निपटने के लिए 21 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
यूपी के गौतमबुद्व नगर में बैंक ऋण मामलों को निपटाने के लिए आगामी 21 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
![]() |
इसको लेकर सोमवार(8 मई) को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा ऋचा उपाध्याय, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में बैंकों के उच्च पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
आगामी बैठक को सफल बनाने के लिए और बैंक ऋण मामलों को ज्यादा से ज्यादा निपटाने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण के अधिक से अधिक मामलों की पहचान करने तथा पहचान किए गए मामलों में पक्षकारों को नोटिस आदि भिजवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इसके साथ साथ राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आम जनता के बीच लोक अदालत के महत्व को बताने व अपने-अपने बैंक शाखाओं पर बैनर, पोस्टर और स्टीकर आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से की गई इस बैठक में ऋचा उपाध्याय, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विधुर भल्ला, जिला अग्रणी प्रबंधक, दिनेश सिंह, चीफ मैनेजर, बैंक आफ इंडिया, अतुल रंजन, केनरा बैंक, दीपक कुमार, चीफ मैनेजर, इंडियन बैंक, संतोष कुमार, चीफ मैनेजर, बैंक आफ बडौदा, भुवन चन्द्रा, यूको बैंक, नवीन कुमार गर्ग, पंजाब नेशनल बैंक, त्रिलोक राज सिंह, मैनेजर, बैंक आफ महाराष्ट्रा, अशोक कुमार, डीसीओ, एसबीआई बैंक, सुश्मिता साहु, RM स्टेट बैंक, प्रीतू श्रीवास्तव, सीनियर मैनेजर, यूको बैंक, पी के समी, डीसीबी बैंक, निकिता सिंह, इंडियन बैंक, सीएम सिंह, एजीएम, पंजाब एंड सिंध बैंक, सुशील कुमार, डीसीएम यूनियन बैंक आफ इंडिया, योगेन्द्र कुमार, भारतीय स्टेट बैंक, शिचेन्द्र कुमार कैंन, पंजाब नेशनल बैंक व अन्य उपस्थित हुए।
| Tweet![]() |