UP: गौतमबुद्व नगर में 21 मई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

Last Updated 07 May 2023 12:26:59 PM IST

यूपी के गौतमबुद्व नगर में पारिवारिक मामलों को निपटाने के लिए आगामी 21 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा।


इसको लेकर शनिवार(6 मई) को  एम.ए.सी.टी.(MACT) कोर्ट गौतमबुद्वनगर में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पीठासीन अधिकारी, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय व पीठासीन अधिकारी ने हिस्सा लिया।

आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने औऱ वैवाहिक वादों व प्री-लिटीगेशन स्तर पर ज्यादा से ज्यादा पारिवारिक मामलों को निपटाने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया। यह आयोजन नरेन्द्र कुमार पांडेय, पीठासीन अधिकारी MACT कोर्ट की अध्यक्षता में किया गया। 

इस बैठक में मोटर वाहन दुर्घटना मुआवजा अधिकरण वादों की पहचान करना औऱ पहचान की गए पक्षकारों को नोटिस आदि भिजवाने के लिए विचार-विमर्श भी किया गया।  

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से की गई इस बैठक में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, मंजीत श्यौराण, नरेन्द्र कुमार पांडेय, पीठसाीन अधिकारी, MACT कोर्ट,  प्रदीप कुमार पंचम, अपर जिला जज-प्रथम, बुशरा आदिल रिजवी, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, ऋचा उपाध्याय, अपर जिला जज/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर, भी उपस्थित रहे।

बता दें कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी संबंधी मामले, वैवाहिक एवं पारिवारिक झगड़े, दाखिल खारिज, भूमि के पट्टे, बेगार श्रम संबंधित मामले, शमनीय प्रकृति के फौजदारी मामले, बैंक ऋण संबंधित मामले, राजस्व संबंधी मामले, वन भूमि संबंधी मामले, भूमि अर्जन से संबंधित मामले, मोटर वाहन दुर्घटना मुआवजा संबंधित दावे आदि का निराकरण राष्ट्रीय लोक अदालत में संभव होता है।

गत् 3 मई से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निराकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से लोक अदालत सप्ताह भी आयोजित किया जा रहा है। निरंतर स्तर पर एक सप्ताह में राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा।
 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment