गैंगस्टर अनिल दुजाना यूपी STF के एनकाउंटर में ढेर, जेल से जमानत पर आया था बाहर
उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार खूंखार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। आज यूपी पुलिस की एसटीएफ ने कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ ने मेरठ में ढेर कर दिया।
![]() |
यूपी पुलिस की एसटीएफ(STF) ने कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को मेरठ में एक एनकाउंटर में मार गिराया। अनिल दुजाना गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा का रहनेवाला था।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक मेरठ में यूपी एसटीएफ और अनिल दुजाना गैंग के बीच सीधी मुठभेड़ हुई। जिसमें अनिल दुजाना ढेर हो गया है।
यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर अनिल दुजाना मारा गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
खुंखार बदमाश अनिल दुजाना पिछले काफी समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था। कुछ समय पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था।
लेकिन जानकारी मिली थीं कि जेल से छूटने के बाद भी उसने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना जारी रखा। रिहाई के बाद से ही उसने गौतमबुद्ध नगर में अपने खिलाफ गवाही दे रहे लोगों को धमकियां दी थीं।
पुलिस ने बदमाश अनिल दुजाना के खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज किए थे। और इन दोनों ही मामलों में उत्तर प्रदेश की पुलिस लंबे अर्से से उसकी तलाश कर रही थी। बीते कुछ दिनों से लगातार वह पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था।
बता दें कि दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा और आसपास के जिलों में इस पर 50 से ज्यादा मामले दर्ज थे। इसमें रंगदारी, लूट, हत्या और अपहरण के भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं। दुजाना पर इनाम भी घोषित था।
अनिल दुजाना गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में आतंक का पर्याय माना जाता था। अनिल दुजाना उत्तर प्रदेश के टॉप बदमाशों में शामिल था।
बताया जा रहा है कि दुजाना साथियों के साथ मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था। इस सूचना पर आधारित एसटीएफ ने घेराबंदी कर ली थी। एसटीएफ के हवाले खबर दी है कि अनिल दुजाना को मेरठ में एक एनकाउंटर में मार गिराया गया है।
दुजाना का मारा जाना य़ूपी एसटीएफ की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
| Tweet![]() |