अतीक की चिट्ठी का बडा खुलासा, नेताओ का खुला राज!

Last Updated 17 Apr 2023 09:39:55 PM IST

माफिया अतीक अहमद ने हत्या से दो हफ्ते पहले ही माननीय सुप्रीम कोर्ट के नाम एक चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि इस चिट्ठी में कुछ बडे नेताओं के नाम संभव हो सकते हैं। अतीक अहमद ने हत्या से पहले ही कहा था कि किसी भी बहाने से बाहर ले जाते वक्त उसकी हत्या कर दी जायेगी। आखिर ऐसा क्या लिखा था इस बंद लिफाफे में मोजूद चिट्ठी में।


अतीक की चिट्ठी

अतीक अहमद की उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई हत्‍या ने हर किसी को चौंका दिया है। अतीक अहमद ने हत्या से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया था। अतीक की हत्‍या में जिस जिगाना पिस्‍तौल का प्रयोग हुआ है, वह तुर्की में बनती है। यह पिस्‍तौल भारत में प्रतिबंधित है। चिट्ठी में आखिर क्या-क्या लिखा हो सकता है।

अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने भी एक बडा खुलासा किया हैं, कि 28 मार्च को पुलिस लाइन ले जाते वक्त मुलाकत के समय अतीक से एक बडे अधिकारी ने कहा था, इस बार तो बच गये हो पर 15 दिनो के बाद तुम्हारा काम तमाम कर दिया जायेगा।

अतीक के वकील ने कहा, मुझे किसी भी चिट्ठी के बारे में पता नहीं हैं।  परन्तु अतीक ने इस बात की जानकारी जरुर दी थी, कि अगर मेरी हत्या हो जाती हैं या कोई घटना होती हैं तो इसकी जानकारी माननीय सुप्रीम कोर्ट और उच्च अधिकारियो तक पहुंच जायेगी।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment