अतीक के साम्राज्य पर तो नहीं है निगाह गुड्डू मुस्लिम की?

Last Updated 18 Apr 2023 06:47:14 AM IST

अतीक के अरबों रुपये का खड़ा किया गया साम्राज्य उसकी हत्या के बाद खाली हो गया है। चर्चा है कि गुड्डू मुस्लिम अतीक के साम्राज्य पर निगाह रखे हुए है।


गुड्डू मुस्लिम

अतीक गैंग (Atiq gang) में गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) का अच्छा रसूख रहा है। विदेशी हथियारों की खरीद-फरोख्त, वसूली और हीरे के कारोबार में लगी रकम के साथ कई बड़े सफेदपोशों से धन उगाही के बारे में गुड्डू मुस्लिम अच्छी तरह से वाकिफ है। अब चर्चा यह चल रही है कि गुड्डू मुस्लिम अतीक के साम्राज्य पर अपनी निगाहें गढ़ाए हुए है।

कर्नाटक में मिली बमबाज गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन

फिलहाल, उमेश पाल हत्याकांड के शूटर बमबाज गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन अब कर्नाटक में मिलने की खबरें आ रही हैं। गुड्डू मुस्लिम के शनिवार को नासिक में पकड़े जाने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जिसे पुलिस अधिकारियों ने नकार दिया।

बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद गुड्डू  ने अपना मोबाइल ऑन कर प्रयागराज में किसी से संपर्क किया था।  

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से STF समेत कई पुलिस टीमें गुड्डू की तलाश में कई राज्यों की खाक छान रही हैं, हत्या के बाद वह मेरठ पहुंचा और फिर राज्यों में छिपता रहा। पहले उसकी लोकेशन अजमेर में मिली थी।  मुखबिरों ने सूचना दी कि झांसी में गुड्डू  छिपा है, लेकिन वह वहां नहीं मिला।

उमेश पाल हत्याकांड में अभी तक अतीक के बेटे असद समेत कई लोगों का पुलिस ने एनकाउंटर किया है, लेकिन गुड्डू मुस्लिम बच जाता है।  एनकाउंटर में मारे गए असद, गुलाम, विजय चौधरी और अरबाज की लोकेशन के बारे में गुड्डू मुस्लिम अच्छी तरह से जानता था। यहीं नहीं वह सबके सम्पर्क में भी रहा।

गुड्डू मुस्लिम एक वक्त में श्री प्रकाश शुक्ला का काफी करीबी रहा। श्री प्रकाश शुक्ला वही था, जिसकी कार जैसे ही इंदिरापुरम के सुनसान इलाके में दाखिल हुई, मौका मिलते ही STF की टीम ने अचानक श्रीप्रकाश की कार को ओवरटेक कर उसका रास्ता रोक दिया था।

पुलिस ने पहले श्रीप्रकाश को सरेंडर करने को कहा था लेकिन जब वो नहीं माना और उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में श्रीप्रकाश शुक्ला मारा गया था।

गुड्डू मुस्लिम का लखनऊ, मध्य प्रदेश, दिल्ली मुम्बई और अन्य राज्यों में कई कारोबारियों व माफिया से चोली दामन का साथ रहा। यही नहीं जो माफिया अब सफेदपोश हो चुके हैं, गुड्डू मुस्लिम का उनके साथ भी अच्छा याराना रहा। वह अपने शातिर दिमाग से पुलिस से बच जाता। काफी अरसे से वह अतीक के साथ रहा और उसका दाहिना हाथ बना रहा।

सुरेन्द्र देशवाल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment