भारत-चीन के बीच संघर्ष पर मायावती ने व्यक्त की चिंता

Last Updated 13 Dec 2022 01:53:09 PM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलवार को भारत व चीन सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुए संघर्ष पर चिंता व्यक्त की है।


बसपा मुखिया मायावती (फाइल फोटो)

बसपा मुखिया मायावती ने मंगलवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा कि "अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन की सेना के बीच खूनी संघर्ष और उसमें कई सैनिकों के घायल होने की खबर अति-दु:खद व चिन्तनीय है। यूक्रेन युद्ध के परिणामों से पीड़ित एवं सहमी दुनिया में भारत-चीन सेना के बीच नए संघर्ष पर तुरन्त कूटनीतिक तरीके से काबू पाना जरूरी है।"

उन्होंने आगे लिखा कि "भारतीय सेना ने चीन के साथ ताजा मामले में भी एक बार फिर जैसे को तैसा मुंहतोड़ जवाब देकर अपनी प्रसिद्धि के अनुरूप कार्य किया है, जो सराहनीय है। अब सरकार की जिम्मेदारी है कि अपनी कुटनीतिक कुशलता का परिचय दे, यही देश को उम्मीद है। अपनी इंटेलीजेंस को भी और मजबूत बनाना होगा।"

गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में भारत व चीन की सेना के सैनिकों के बीच झड़प हो गई। जिसमें भारतीय सेना के जवानों ने चीनी सैनिकों को करारा जवाब दिया है। खबर की जानकारी पर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
 

 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment