अदालत में पेश नहीं होने पर भाजपा सांसद अरुण सागर फरार घोषित

Last Updated 24 Nov 2022 08:10:58 AM IST

शाहजहांपुर की विशेष एमपी/एमएलए अदालत ने चुनाव प्रचार सामग्री जब्त किये जाने के मामले में अदालत में पेश नहीं होने पर भाजपा के सांसद अरुण सागर को फरार घोषित कर दिया है।


भाजपा सांसद अरुण सागर फरार घोषित

विशेष लोक अभियोजन अधिकारी नीलिमा सक्सेना ने बुधवार को बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान 12 मार्च 2019 को तत्कालीन उपजिलाधिकारी सदर ने बरेली-जलालाबाद मार्ग पर भाजपा प्रत्याशी अरुण सागर की प्रचार सामग्री को जब्त किया था।

इस मामले में कांट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

उन्होंने बताया कि इसी मामले में भाजपा सांसद अरुण सागर कई बार समन के बावजूद अदालत में पेश नहीं हुए और इसके बाद उनके विरुद्ध अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।

भाषा
शाहजहांपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment