डॉक्टर को धमकाने के आरोप में बीजेपी नेता पर केस दर्ज

Last Updated 01 Nov 2022 11:30:24 AM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर को धमकाने और उस पर बंदूक तानने के आरोप में भाजपा के एक नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


डॉक्टर को धमकाने के आरोप में बीजेपी नेता पर केस दर्ज

शहर के एएसपी संजय कुमार ने बताया कि रविवार मध्यरात्रि को डॉक्टर करण गुप्ता सरकारी मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर थे, तभी सीने में दर्द की शिकायत लेकर अंशुल अग्निहोत्री अस्पताल पहुंचे। उनको ईसीजी के लिए भेजा गया।

शुरुआती जांच में पता चला कि इस दौरान भाजपा की महानगर यूनिट के उपाध्यक्ष राजकमल बाजपेयी वहां पहुंचे और हंगामा करने लगे।

एएसपी ने कहा कि बाजपेयी ने कथित तौर पर डॉक्टर की गर्दन पकड़ ली, उसके साथ मारपीट की और बंदूक भी तान दी।

हालांकि भाजपा नेता ने कहा कि मरीज के उसे अस्पताल बुलाया था, क्योंकि उसे उचित इलाज नहीं मिल रहा था।

आईएएनएस
शाहजहांपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment