यमुना अथॉरिटी की फर्जी वेबसाइट बनाकर 50 से ज्यादा लोगों से ठगी

Last Updated 24 Oct 2022 12:55:29 PM IST

यमुना प्राधिकरण के जेवर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के आसपास लोगों को जमीन और घर देने के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी की गई है।


यमुना अथॉरिटी की फर्जी वेबसाइट बनाकर 50 से ज्यादा लोगों से ठगी

फिलहाल 50 से ज्यादा लोगों के साथ धोखाधड़ी का पता चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। धोखाधड़ी का शिकार होने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

नोएडा एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास आवासीय योजना के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पांच और लोगों ने पुलिस में शिकायत की है।

ठग नोएडा एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास घर बनाने का सपना देखने वालों को निशाना बना रहे हैं। ठगों ने यमुना प्राधिकरण की फर्जी वेबसाइट तैयार कर आवासीय योजना के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठग लिए।

ग्रेनो वेस्ट निवासी मनोज की शिकायत पर बिसरख कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की तो करीब 50 लोगों को ठगने की बात सामने आई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

यमुना प्राधिकरण ने सूचना जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि वे फर्जी वेबसाइटों से बचें और यमुना प्राधिकरण की असली वेबसाइट पर ही जाकर कोई भी स्कीम को सर्च करें और अप्लाई करें।

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment