संसद में सुरक्षा चूक: दीवार फांदकर अंदर पहुंचा शख्स, सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा

Last Updated 22 Aug 2025 12:58:32 PM IST

संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए एक शख्स शुक्रवार (22 अगस्त 2025) को उसकी फांदकर अंदर घुस गया। हालांकि बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।


शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए उसकी दीवार पर चढ़ा और अंदर कूद गया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि युवक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी रामा के रूप में हुई है जो मानसिक रूप से अस्थिर लगता है।

पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) देवेश महला ने कहा, ‘‘शुक्रवार सुबह पांच बज कर 50 मिनट के आसपास एक व्यक्ति ने संसद की दीवार फांदने की कोशिश की, लेकिन सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के चौकन्ने जवानों ने उसे तुरंत पकड़ लिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह मानसिक रूप से कमजोर लगता है और उससे पूछताछ जारी है।

आसूचना ब्यूरो (आईबी) और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा समेत कई केंद्रीय एजेंसियां इस व्यक्ति से पूछताछ कर रही हैं।

एक पुलिस सूत्र ने बताया कि इस शख्स ने संसद परिसर में सेंध लगाने के लिए पेड़ का इस्तेमाल किया।

सूत्र के अनुसार, ‘‘उसे आगे पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। आईबी और विशेष शाखा के अधिकारी उससे पूछताछ कर उसके इस कृत्य का मकसद पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र बृहस्पतिवार को ही समाप्त हुआ है।

इससे पहले 13 दिसंबर, 2023 को संसद सत्र के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से लोकसभा में में कूद गए थे और उन्होंने पीले रंग का धुआं छोड़ा था। दोनों को सदन में उपस्थिति कुछ सांसदों ने पकड़ लिया था। इसी दौरान दो अन्य लोगों ने संसद परिसर के बाहर भी कोई गैस छोड़ी थी।

यह घटना संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले की बरसी वाले दिन हुई थी जिसने संसद की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment