बिटकॉइन के जरिए ड्रग्स बेचने वाले गिरोह का यूपी एसटीएफ ने किया भंडाफोड़

Last Updated 08 Sep 2022 11:38:51 AM IST

यूपी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो डार्क वेब से भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों का डेटा हासिल कर वर्चुअल मनी (बिटकॉइन) के जरिए ड्रग्स खरीदते और बेचते थे।


एसटीएफ ने आलमबाग इलाके से आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान शाहबाज खान (गैंग का लीडर), आरिज एजाज, गौतम लामा, शारिब एजाज, जावेद खान और सऊद अली के रूप में हुई है।

अधिकारियों के अनुसार, एसटीएफ ने भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए हैं, जिनमें ट्रामानोफ-पी की 540 गोलियां, ट्रामेफ-एपी की 100 गोलियां, स्पास्मो-प्रॉक्सीवॉन प्लस की 720 गोलियां, एक लैपटॉप, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डेबिट और क्रेडिट कार्ड, 17 सेल्युलर फोन, पांच आधार कार्ड, तीन कार और एक मोटरसाइकिल, पांच पैन कार्ड, पांच ड्राइविंग लाइसेंस, पांच वोटर आईडी-कार्ड और 5,110 रुपये शामिल है।

पूछताछ के दौरान, शाहबाज खान ने खुलासा किया कि वह एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा है, जो डार्क वेब से प्राप्त ग्राहक डेटा का उपयोग करके ड्रग्स बेचता है।

बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, आईटी अधिनियम की धारा 66 और एनडीपीएस अधिनियम की धारा 12/23/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment