ग्रेनो वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के लिए करना होगा इंतजार, चौथा टेंडर भी निरस्त
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की एक्वा लाइन सेक्टर 51 स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 2 तक प्रस्तावित ग्रेटर ग्रेनो वेस्ट मेट्रो के लिए निकाला गया चौथी बार टेंडर भी निरस्त कर दिया गया।
![]() (सांकेतिक फोटो) |
चौथी बार इस टेंडर में तीन एजेंसियों के आने के बाद उम्मीद थी कि एक एजेंसी का चयन हो जाएगा। इसके बाद डीपीआर की मंजूरी के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मंजूरी में देरी की वजह से टेंडर निरस्त कर दिया गया। अब निर्णय लिया गया है कि डीपीआर मंजूरी के बाद ही टेंडर निकाला जाएगा।
डीपीआर की मंजूरी और टेंडर निकालने के बाद 2 माह का समय लगेगा। अब नई रिपोर्ट को केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही दोबारा टेंडर निकाला जाएगा।
ग्रेनो वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का इंतजार काफी दिनों से हो रहा है। उस इलाके में रहने वाले लाखों लोगों के लिए यात्रा करने का सबसे सुगम साधन बन जाएगा मेट्रो। यह यह कॉरिडोर सीधी कनेक्टिविटी और ज्यादा से ज्यादा लोगों के सफर के लिए उपयुक्त होगा, क्योंकि अभी भी लाखों लोग ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दिल्ली की तरफ ट्रैवल करते हैं। अक्सर वहां पर सुबहे और शाम के वक्त जाम को स्थिति बनी रहती है। अगर मेट्रो का सहारा होगा तो ज्यादा से ज्यादा लोग मेट्रो से सफर करेंगे।
| Tweet![]() |