दिल्ली: दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 21 करोड़ रुपये की 4.2 किलोग्राम हेरोइन जब्त

Last Updated 05 Sep 2022 03:40:48 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक और अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है, और दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है।


इनके पास से 21 करोड़ रुपये की 4.2 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान त्रिलोक चंद और लाल चंद के रूप में हुई है, जिनके मध्य प्रदेश से संबंध थे।

अधिकारी ने कहा कि दोनों कई सालों से दिल्ली-एनसीआर और आसपास के अन्य राज्यों में हेरोइन की आपूर्ति कर रहे थे।

एसीपी अत्तर सिंह, इंस्पेक्टर संजीव कुमार और रंजीत सिंह ने मध्य प्रदेश स्थित अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की।

पुलिस अधिकारी ने बताया, टीम को सूचना मिली कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, यूपी, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर राज्यों में एक अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट सक्रिय है। यह जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम बनाई गई। दोनों आरोपियों को आईएसबीटी सराय काले खां से गिरफ्तार किया गया, जब वे एक खेप देने आए थे।

आरोपियों ने खुलासा किया कि वे एमपी से खरीदकर दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब, यूपी में ड्रग्स की तस्करी करते थे।

त्रिलोक ड्रग्स रैकेट का सरगना है। दोनों ने खुलासा किया कि उनके रैकेट के सदस्य पिछले दो सालों में दिल्ली में 100 किलोग्राम से अधिक हेरोइन की आपूर्ति कर चुके हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment