स्वतंत्रता सप्ताह : सीएम योगी का आह्वान, यूपी के हर घर पर फहराएं राष्ट्रीय ध्वज

Last Updated 12 Jul 2022 09:30:08 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 11 से 17 अगस्त तक चलने वाले 'स्वतंत्रता सप्ताह' के दौरान राज्य के लोगों से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने को कहा है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा, "'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के तहत 2.68 करोड़ घरों और 50 लाख सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'हर घर तिरंगा' से लोगों को जोड़ने की जरूरत है और युवाओं के लिए 'सेल्फी विद तिरंगा' कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। लोग सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें।

उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों को पुरस्कार दिया जाएगा।

योगी आदित्यनाथ ने राज्य संस्कृति विभाग के 'जय घोष' सामुदायिक रेडियो थीम गीत और 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम का एक पोस्टर लॉन्च किया।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रत्येक कृषि विज्ञान केंद्र पर कम से कम 75 किसानों को एक पौधा और एक राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया जाए।



उन्होंने आगे कहा कि 'स्वतंत्रता सप्ताह' के दौरान हर गांव और शहर में एक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और इस अवसर पर पार्को को सजाया जाएगा।

भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न 12 मार्च, 2021 को शुरू हुआ और अब तक 3500 कार्यक्रमों में 4.5 करोड़ लोगों ने भाग लिया है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment