जनसंख्या नियंत्रण जरूरी पर न बिगड़े आबादी का संतुलन : योगी
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़े, लेकिन यह ध्यान रहे कि जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति कहीं पर भी पैदा न होने पाए।
![]() उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ |
सीएम योगी विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर ‘जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा’ की जागरुकता रैली का झंडी दिखाकर शुरुआत करते हुए कहा कि जब हम परिवार नियोजन/जनसंख्या स्थिरीकरण की बात करते हैं तो हमें ध्यान में रखना होगा कि जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़े,लेकिन जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति भी न पैदा होने पाए। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि बीते पांच वर्षों से देशभर में जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। एक निश्चित पैमाने पर जनसंख्या समाज की उपलब्धि भी है, लेकिन यह उपलब्धि तभी है, जब समाज स्वस्थ व आरोग्यता की स्थिति को प्राप्त कर सके।
जनसंख्या स्थिरीकरण में जागरूकता का महत्व
श्री योगी ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण में जागरूकता का सबसे अधिक महत्व है। यह जागरूकता केवल स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी ही नहीं है। नगर विकास, ग्राम्य विकास, शिक्षा आदि विभागों को भी इससे जुड़ना होगा। हमने मस्तिष्क ज्वर के नियंत्रण में अन्तर्विभागीय समन्वय के महत्व को देखा है। आज इस बीमारी से बच्चों की मृत्यु को 95 प्रतिशत तक नियंत्रित किया जा चुका है। इसी प्रकार जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए भी अन्तर्विभागीय समन्वय बनाकर काम करना होगा।
टेलीकन्सल्टेशन सेवा का अवलोकन
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने परिवार नियोजन के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नव दम्पत्तियों को शगुन किट प्रदान किया। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से जनपद चित्रकूट तथा बलरामपुर में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर टेलीकन्सल्टेशन सेवा का अवलोकन किया। साथ ही कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर से संवाद कर टेलीकन्सल्टेशन सेवा की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बढ़ती जनसंख्या से उपजी चुनौतियों की चर्चा करते हुए कहा कि प्राकृतिक संसाधन सीमित हैं, किन्तु उपभोग करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। संतुलन बनाये रखने के लिए यह जरूरी है कि जनसंख्या स्थिरीकरण के ठोस प्रयास हों।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, आशा, एएनएम बहनों से कहा कि वह लोगों को जनसंख्या स्थिरीकरण के महत्व की जानकारी जरूर दें। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेर शरण सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव होमगार्ड अनिल कुमार, निदेशक सूचना शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
| Tweet![]() |