पुलिस ने पत्थरबाजी के फरार पांच लोगों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित
प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद अटाला में हुई हिंसा और बवाल के मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस का शिंकजा लगातार कसता जा रहा है।
![]() पुलिस ने पत्थरबाजी के फरार पांच लोगों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित |
एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने फरार चल रहे पालिटिकल कनेक्शन वाले पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ 25-25 हजार के इनाम की घोषणा सोमवार को कर दी है।
एसएसपी ने नामजद आरोपी मुस्लिम स्कालर उमर खालिद, करेली से सपा पाषर्द फजल खां, डा. आशीष मित्तल, शानदार मानी और एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम पर भी 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
अटाला पत्थरबाजी के पांचों आरोपियों के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप में खुल्दाबाद थाने में नामजद एफआईआर दर्ज है।
मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पांचों आरोपी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पहले ही कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी करा लिया है।
पुलिस अब इन अभियुक्तों पर इनामी राशि घोषित करने के बाद आरोपियों के घरों पर मुनादी कराएगी और कोर्ट से आदेश लेकर कुर्की की कार्यवाही भी करेगी।
10 जून को जुमे की नमाज के बाद अटाला में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने करेली थाने में एक और खुल्दाबाद थाने में दो एफ आई आर दर्ज कराई थी।
| Tweet![]() |