पुलिस ने पत्थरबाजी के फरार पांच लोगों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित

Last Updated 28 Jun 2022 05:33:05 AM IST

प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद अटाला में हुई हिंसा और बवाल के मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस का शिंकजा लगातार कसता जा रहा है।


पुलिस ने पत्थरबाजी के फरार पांच लोगों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित

एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने फरार चल रहे पालिटिकल कनेक्शन वाले पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ 25-25 हजार के इनाम की घोषणा सोमवार को कर दी है।

एसएसपी ने नामजद आरोपी मुस्लिम स्कालर उमर खालिद, करेली से सपा पाषर्द फजल खां, डा. आशीष मित्तल,  शानदार मानी और एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम पर भी 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

अटाला पत्थरबाजी के पांचों आरोपियों के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप में खुल्दाबाद थाने में नामजद एफआईआर दर्ज है।

मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पांचों आरोपी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पहले ही कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी करा लिया है।

पुलिस अब इन अभियुक्तों पर इनामी राशि घोषित करने के बाद आरोपियों के घरों पर मुनादी कराएगी और कोर्ट से आदेश लेकर कुर्की की कार्यवाही भी करेगी।

10 जून को जुमे की नमाज के बाद अटाला में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने करेली थाने में एक और खुल्दाबाद थाने में दो एफ आई आर दर्ज कराई थी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment