भारत के शीर्ष कारोबारियों ने पीएम मोदी और सीएम योगी को सराहा

Last Updated 03 Jun 2022 11:12:04 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में शामिल हुए शीर्ष कारोबारियों (बिजनेस टाइकून) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण एवं मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस कार्यान्वयन की सराहना की, जो 'न्यू इंडिया' के उदय में मदद कर रहे हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

समारोह में बोलते हुए, अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने कहा, "प्रधानमंत्री एक नए भारत का निर्माण कर रहे हैं और राष्ट्र के खोए हुए गौरव को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं। वह एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं, जो वैश्विक मंच पर केंद्र स्तर पर है। वह 135 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं को डिजाइन करने वाले वास्तुकार हैं।"

इस दौरान बिड़ला समूह के कुमारमंगलम बिड़ला ने कहा कि उनका समूह 35,000 युवाओं के लिए रोजगार लाने वाली परियोजनाओं में 40,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है।

उन्होंने कहा कि यूपी एक पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में उभरा है, जिसे सिंगल विंडो सिस्टम से मदद मिली है।

हीरानंदानी ग्रुप के निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा, "मैं लगभग 40 वर्षों से निर्माण व्यवसाय में हूं, लेकिन मैंने पहले कभी व्यवसाय की इस गति को नहीं देखा है।"

इसके साथ ही उन्होंने कारोबारियों को दिए जा रहे सहयोग और सहायता के लिए राज्य सरकार की सराहना भी की।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment