ताजमहल के बंद 20 कमरों की हो जांच
ताजमहल बनाम तेजो महालय विवाद एक बार फिर चर्चा में है। इस चर्चा की जड़ इस बार भी अयोध्या है।
![]() ताजमहल के बंद 20 कमरों की हो जांच |
तपस्वी छावनी के पीठाधीर जगद्गुरु परमहंस आचार्य के बाद अयोध्या में भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह ने इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की है। मामले की सुनवाई के लिए 10 मई की तारीख निर्धारित की गई है।
डॉ. रजनीश सिंह ने याचिका में मांग की है कि ताजमहल में अरसे से बंद पड़े उन 20 से अधिक कमरों को खोला जाए, जिनमें तेजो महालय के अवशेष पड़े हैं।
डॉ. रजनीश सिंह ने इस बाबत जानकारी दी है कि वे इस पर 2019 से ही काम कर रहे थे। उन्हें कुछ जानकारी एक आरटीआई के जरिये भी प्राप्त हुई है।
उनका दावा है कि ताजमहल के तेजो महालय होने के पक्ष में कई इतिहासकारों के शोध भी हैं। यदि इस बारे में विस्तृत जांच की जाये तो सत्य सबके सामने आ जाएगा।
डॉ. रजनीश सिंह ने हाईकोर्ट से एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाने की भी मांग की है ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके।
| Tweet![]() |