विश्वनाथ धाम का पीएम सोमवार को करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपनी काशी में ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (विश्वनाथ धाम) का ग्रैंड लोकार्पण करेंगे।
![]() काशी विश्वनाथ धाम |
दो दिनी दौरे पर पीएम सोमवार को सुबह पौने 11 बजे काशी में उड़नखटोला से उतरेंगे। कोरोना की चुनौतियों के बीच पौने तीन साल के रिकार्ड टाइम में बनकर तैयार विश्वनाथ धाम का विधि- विधान से पूजन- अर्चन करने के बाद उद्घाटन करेंगे। श्री काशी विश्वनाथ के विस्तार लिए प्रांगण को जनता को समर्पित करने के भव्योत्सव को काशी रोशनी से जगमग हो उठी है। हर तरफ उत्सव का माहौल और दीपावली सी जगमगाहट दिव्य आयोजन का संकेत दे रही है।
उद्घाटन महोत्सव के लिए काशी में देश भर के वीवीआईपी का जुटना रविवार को दोपहर से ही शुरू हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धम्रेद्र प्रधान, डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, भूपेन्द्र यादव, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित देश भर से साधु- संत, महात्मा व विशिष्टजन रविवार को देर शाम तक काशी पहुंच गए। वहीं एसपीजी समेत प्रमुख सुरक्षा एजेंसियां पीएम की सुरक्षा को पुख्ता करने और मशीनरी तैयारियों को फाइनल कराने में जुटी रही।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह करीब पौने 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आयेंगे। वहां से हेलीकाप्टर से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। पीएम वहां से सड़क मार्ग से काल भैरव मंदिर दर्शन-पूजन करने पहुंचेंगे। वहां से राजघाट पहुंचकर प्रधानमंत्री क्रूज में सवार होंगे और ललिता घाट आएंगे। वहां से विश्वनाथ कॉरिडोर से होते हुए श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंच विधि- विधान से बाबा का अभिषेक करेंगे।
इसके बाद दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कॉरिडोर में विकसित की गयी सुविधाओं व भवनों का पीएम निरीक्षण करेंगे। पीएम ललिता घाट लौटकर क्रूज पर सवार होकर रविदास पार्क आएंगे। वहां से रविदास पार्क होते हुए पीएम बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस जाएंगे। शाम को पीएम का डेढ़ घंटा बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में आरक्षित रखा गया है। इसके बाद शाम को छह बजे रविदास घाट से पीएम रो- रो वोट पर सवार होकर गंगा आरती देखेंगे और सम्मेलन में शामिल होने काशी आए मुख्यमंत्रियों व उप मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे। पीएम रात्रि नौ बीएलडब्ल्यू पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
पीएम कल होंगे मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में शामिल : पीएम मोदी मंगलवार को अपनी काशी में पहली बार हो रहे भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों व उप मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में शामिल होंगे। सुबह नौ बजे मुख्यमंत्रियों संग मुलाकात कर नाश्ता करेंगे। इसके बाद पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर पौने तीन बजे तक चलने वाले सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
इसमें भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री अपने- अपने प्रदेश के विकास व अन्य व्यवस्था से संबंधित प्रेजेंटेशन देंगे। दोपहर तीन बजे पीएम बीएलडब्ल्यू से हेलीकाप्टर से उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर जाएंगे और वहां पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम वहां से हेलीकाप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और फिर वहां से विशेष विमान से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
काशी में साढ़े 30 घंटे प्रवास करेंगे पीएम मोदी : एक महीना 19 दिन के अंतराल पर अपनी काशी में आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साढ़े 30 घंटे प्रवास करेंगे। कोरोना महामारी के कारण पीएम करीब ढाई साल काशी में रात्रि प्रवास करेंगे। इससे पहले पीएम ने लोकसभा चुनाव- 2019 में चुनावी रोड शो के दौरान काशी में रात्रि प्रवास किया था।
| Tweet![]() |