विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे देशवासी

Last Updated 13 Dec 2021 02:16:23 AM IST

तीनों लोकों से न्यारी काशी में बाबा धाम के लोकार्पण की पूरी हुई तैयारी। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुभमुहूर्त में लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।


विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे देशवासी

इसके लिए शहर समेत विश्वनाथ दरबार को दुल्हन की तरह सजाया गया है। विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे देशवासी।

देश में 51 हजार स्थानों पर लाइव प्रसारण : 13 दिसंबर को तीन हजार धर्माचार्य, साधुसंत, महात्मा व विद्वतजन विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। देश में 51 हजार स्थानों पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। इनमें प्रदेश के 27 हजार स्थानों पर लोकार्पण कार्यक्रम देखा जा सकेगा। माह पर्यंत चलने वाली आयोजन श्रृंखला में 14 दिसंबर को भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्रियों और 17 दिसंबर को देश भर से आए महापौरों का सम्मेलन होगा।

काशी में होने लगी देश-विदेश के संतों की जुटान : काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण समारोह में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से संत और कलाकार काशी पहुंचने लगे हैं। अयोध्या से संत मोहिनी शरण आश्रम के संतों का जत्था काशी पहुंचा। जत्थे में 50 से अधिक संत हैं। वहीं 13 दिसंबर को होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित पद्मभूषण पं. साजन मिश्र भी शनिवार की दोपहर पहुंचे। आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर 12 दिसंबर की शाम पहुंचेंगे। वह लोकार्पण समारोह में शामिल होने से पूर्व आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवकों से होटल सूर्या में रात आठ बजे मिलेंगे। वहीं मथुरा, दिल्ली, आगरा, उज्जैन, नासिक से संतों के कई दल 12 दिसंबर को काशी पहुंच जाएंगे।

मंदिर चौक में उतरने के लिए बना रैंप : प्रधानमंत्री को बाबा के दरबार में जाने के लिए मंदिर चौक की सीढ़ियां नहीं उतरनी पड़ेगी। उनके लिए बकायदा रैंप बनाया जा रहा है। रैंप के ऊपर शेड भी लगाया गया है। सुगंधित फूलों से रैंप को सजाया गया है।

एसपीजी ने पूजन का कराया रिहर्सल : एसपीजी की एक टीम  दिनभर धाम में रही। टीम से सबसे पहले गंगा किनारे बचे कार्यों की प्रगति देखी। इसके बाद एक-एक भवन को परखा। मंदिर चौक व परिसर की व्यवस्थाएं जानी। दोपहर करीब 2 बजे गर्भगृह में एसपीजी ने दशर्न-पूजन का रिहर्सल कराया।

सहारा न्यूज ब्यूरो
वाराणसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment