UP ELECTION 2022: अखिलेश यादव का ऐलान- चाचा शिवपाल को मिलेगा पूरा सम्मान, करेंगे गठबंधन

Last Updated 03 Nov 2021 04:42:41 PM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में उनके अलग हुए चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) के साथ गठबंधन करेगी।


चाचा का पूरा सम्मान होगा, करेंगे गठबंधन: अखिलेश (file photo)

अखिलेश यादव ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सपा छोटे दलों के साथ भी गठबंधन करेगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने चाचा को सम्मान देंगे, अखिलेश यादव ने कहा कि शिवपाल यादव को गठबंधन में पूरा सम्मान मिलेगा।

अखिलेश यादव के इस बयान से उनके और उनके चाचा के बीच पांच साल से चल रहा कलह खत्म होने की उम्मीद है।

शिवपाल यादव जहां लगातार सपा से गठबंधन के संकेत देते हुए दिख रहे थे, वहीं अखिलेश यादव इस मुद्दे पर अभी तक चुप्पी साधे हुए थे।

शुरूआत में उन्होंने शिवपाल के लिए सिर्फ एक सीट जसवंतनगर की पेशकश की थी।

मंगलवार को शिवपाल यादव ने कहा कि अगर उनके समर्थकों को उचित सम्मान दिया गया तो वह अपनी पार्टी का सपा में विलय करने पर भी विचार करेंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि ईंधन और सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि ने किसानों, महिलाओं, छात्रों, युवाओं और मध्यम वर्ग सहित समाज के सभी वर्गों के लिए समस्याएं पैदा की हैं।

उन्होंने कहा, किसानों को खाद तक भी नहीं मिल पा रही है और सरकार को इस संकट की कोई चिंता तक भी नहीं है।
 

आईएएनएस
इटावा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment