यूपी में एमएसपी पर नहीं हो रही धान की खरीद : प्रियंका

Last Updated 19 Oct 2021 12:31:45 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को सरकार पर एमएसपी पर धान की खरीद नहीं करने का आरोप लगाया, जिससे किसानों को अपनी उपज बाजार मूल्य से कम कीमत पर खुले बाजार में बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

उन्होंने ट्विटर पर कहा, "भाजपा सरकार किसानों को एनएसए के तहत जेल में डालने की धमकी देगी लेकिन एमएसपी नहीं देगी, यूपी के कई जिलों में किसान 900 से 1,000 प्रति क्विंटल, एमएसपी के नुकसान में अपनी उपज एमएसपी से नीचे बेचने को मजबूर हैं। किसानों के अधिकार के लिए कांग्रेस लड़ेगी।"

सरकार ने सोमवार को कहा कि खरीफ विपणन सत्र 2021-22 में 17 अक्टूबर तक 56.62 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद हो चुकी है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केएमएस 2021-22, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर, हाल ही में शुरू हुआ और इससे 3,71,919 किसानों को लाभ हुआ है, जिनका एमएसपी मूल्य 11,099.25 करोड़ रुपये है।

खरीद चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हुई है।

सरकार ने पहले 11 अक्टूबर को हरियाणा और पंजाब के लिए एमएसपी के तहत खरीद शुरू करने की तारीख घोषित की थी।

हालांकि, किसानों के हंगामे के बाद तारीख आगे बढ़ाई गई और 1 अक्टूबर से खरीद शुरू हो गई है।
 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment