दिल्ली पुलिस की परीक्षा दे रहे तीन साल्वर समेत नौ गिरफ्तार

Last Updated 29 Nov 2020 03:38:23 AM IST

कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने तीन साल में फर्जी तरीके से परीक्षा में खुद के साल्वर बैठाकर दिल्ली पुलिस व अन्य विभाग में करीब 100 लोगों की नौकरी लगवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।


पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए जालसाज। फोटो : एसएनबी

पुलिस ने गिरोह के सरगना व दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि गिरोह का सरगना रक्षा मंत्रालय का एएसओ है। आरोपी फर्जी तरीके से आवेदकों की जगह खुद के साल्वर बैठाकर उन्हें पास कराता था। इसके एवज में आवेदकों से 10 से 20 लाख रु पए वसूलता था। पूछताछ में गिरोह में 100 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। पुलिस ने 12 लोगों को ट्रेस भी कर लिया है। इनकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस ने आरोपियों से दो लाख 10 हजार रु पए, चार कार, 11 मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया है।
अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड आर्डर लव कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह सेक्टर-62 स्थित परीक्षा केंद्र आई ओन डिजिटल जोन से सूचना मिली कि तीन लड़के प्रथम पाली में हो रहे दिल्ली पुलिस की परीक्षा में किसी और आवेदकों की जगह उनके आई कार्ड लेकर परीक्षा देने आए हैं। चेकिंग के दौरान ये गेट पर पकड़े गए। सूचना पाकर थाना सेक्टर-58 पुलिस पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। परीक्षा केंद्र के बाहर से गिरोह के सरगना, दिल्ली पुलिस के दो सिपाही समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि गिरोह का सरगना दिनेश जोगी है। ये अपने मामा रवि कुमार (इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर) व उनके साथी गृह मंत्रालय में तैनात अरविंद उर्फ  नैन के साथ गिरोह चलाता है।

दिनेश जोगी ने भी वर्तमान में रक्षा मंत्रालय में एएसओ के पद पर अपनी जगह किसी और साल्वर को बैठाकर नौकरी प्राप्त की है। इसकी ज्वाइनिंग कुछ दिनों में होने वाली थी। इनकी पहचान गिरोह का सरगना दिनेश जोगी निवासी ग्राम असावटी थाना गदपुरी जिला पलवल हरियाणा, शिवकुमार निवासी ग्राम असावटी थाना गदपुरी जिला पलवल हरियाणा (आवेदक दिल्ली पुलिस परीक्षा), अर्पित पुत्र निवासी छावला नियर एसकेबी स्कूल छावला नजफगढ़ साउथ वेस्ट दिल्ली (सॉल्वर), रवींद्र निवासी गोरर थाना खरखौंदा जिला सोनीपत हरियाणा वर्तमान तैनात थाना मुंडका दिल्ली (सिपाही दिल्ली पुलिस), मंजीत निवासी ग्राम जासवा कला सवाला जिला झज्जर हरियाणा वर्तमान तैनात थाना वेलकम दिल्ली (सिपाही दिल्ली पुलिस), अमन निवासी ग्राम जासवा कला सवाला जिला झज्जर हरियाणा (साल्वर), दिनेश चौधरी निवासी समसपुर थाना व जिला चरखीदादरी हरियाणा (साल्वर), सोनू निवासी ग्राम डहाग थाना सलावाल जिला झज्जर हरियाणा व मुकेश निवासी भड़ौदी थाना व तहसील बारडा जिला चरखीदादरी हरियाणा के रूप में हुई। एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने बताया कि ऐप के माध्यम से तैयार चेहरे के जरिए फर्जी डीएल बनाया जाता था। उसके बाद साल्वर को आवेदक की जगह परीक्षा में बैठाते थे। उन्होंने बताया कि फर्जी डीएल को देखने पर कोई भी साल्वर पर शक नहीं करता था। परीक्षा केंद्र में जांच करने वाली टीम भी समझती थी कि आवेदक ही परीक्षा दे रहा है लेकिन परीक्षा दे रहा आरोपी साल्वर गैंग का सदस्य होता था।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment