विकास दुबे ने दो दिन पहले ही जता दिए थे अपने खूंखार इरादे
गैंगस्टर विकास दुबे के पुलिस दबिश को लेकर क्या इरादे थे, उसने घटना के चंद घंटे पहले ही थाने के एक सिपाही को बता दिये थे।
![]() विकास दुबे |
विकास और सिपाही की बातचीत का मंगलवार को एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसमें वह दूसरे पक्ष की महिला की रिपोर्ट दर्ज करने पर धमकी दे रहा है। ऑडियो में विकास कह रहा है कि जीप भरकर पुलिस वालों को मारूंगा। पूरा जीवन जेल में काट लूंगा, लेकिन अच्छा सबक सिखाकर जाऊंगा।
ऑडियो के बारे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसकी जांच करायी जाएगी।
बिकरू के हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर विकास दुबे को भले ही मुठभेड़ में मार दिया गया हो, लेकिन उसका चौबेपुर थाने के पुलिस कर्मियों से कितना करीबी नाता था, इसका खुलासा लगातार होता जा रहा है। मंगलवार को पुलिस ने उसके मोबाइल को चेक किया तो उसमें एक ऑडियो मिला, जिसमें वह बिकरू कांड के पूर्व अपने इरादों के बारे में कथित रूप से सिपाही राजीव को फोन पर बता रहा था।
फोन की बातचीत में विकास पुलिस वालों को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कह रहा है कि वह महिला (दूसरे पक्ष) की रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी कर रहा है, अगर ऐसा हुआ तो चाहे जिंदगी भर फरारी काटनी पड़ी, लेकिन बड़ा कांड करके जाऊंगा। जीप भरकर पुलिस वालों को मारूंगा। मैं आजीवन जेल में बंद रह लूंगा, लेकिन ऐसा सबक सिखाकर जाऊंगा कि याद रहेगा, पता चलेगा कि यह विकास दुबे का शिकार हुआ है।
ऑडियो में सिपाही राजीव विकास दुबे से मामला देखने की बात कह रहा है। इस ऑडियो के वायरल होने से यह तो सामने आ गया कि विकास के इरादों के बारे में थाने के एसओ से लेकर सिपाही तक को जानकारी थी, लेकिन किसी ने भी सीओ देवेन्द्र मिश्रा को इन धमकियों और विकास के इरादों के बारे में नहीं बताया। विकास से थाना कर्मियों की दोस्ती का नतीजा यह रहा कि दबिश के दौरान सीओ समेत आठ पुलिस कर्मी विकास का आखिर शिकार हो ही गये। विकास भले ही मारा गया हो, लेकिन अपनी धमकी के अनुसार एक बड़ा, कायराना और वीभत्स कांड कर ही गया।
| Tweet![]() |