उत्तर प्रदेश के अब सभी 75 जिले कोरोना संक्रमित

Last Updated 14 May 2020 11:22:29 AM IST

उत्तर प्रदेश के चंदौली में बुधवार देर रात पहले कोरोना (कोविड-19) पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले अब कोरोना संक्रमित हैं।


(फाइल फोटो)

राज्य में बुधवार रात तक 3,758 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे। जिनमें से नौ जिलों आगरा, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, नोएडा, सहारनपुर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद और मुरादाबाद से 2,514 मामले सामने आए हैं। यहां घातक वायरस के कारण होने वाली मौतों की संख्या 87 है।

स्वास्थ्य के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि मरीजों की रिकवरी दर बढ़ रही थी जो एक अच्छा संकेत था।

उन्होंने कहा कि 'आरोग्य ऐप' का तेजी से उपयोग किया जा रहा है और नए रोगियों का पता लगाने के लिए अलर्ट का पालन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी जिलों में, विशेष रूप से अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के परीक्षण में भी वृद्धि हुई है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment