कोविड19 : गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 10 नये मामले, आंकड़ा 200 पार पहुंचा
नोएडा में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को नोएडा में कोरोना से संक्रमित एक भी मामला नही मिला था, लेकिन जिले में गुरुवार को कोरोना के 10 नये मामले सामने आ गए हैं।
![]() नोएडा में कोरोना के 10 नये मामले |
गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 10 नये मामले जिससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 202 हो गई है। डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस अधिकारी सुनील दोहरे के बयान के अनुसार, "124 रिपोर्ट की जांच की गई थी, जिसमे से 114 नेगेटिव आई है, जो 10 नये कोरोना से संक्रमित मामले सामने आये है। उसमें शारदा अस्पताल से तीन पुरुष हैं, जिनकी उम्र 27 वर्ष, 20 वर्ष और 22 वर्षीय है। ग्रेटर नोएडा के नात मदिया गांव से तीन महिलाएं कोरोना संक्रमित है।
उन्हेंने कहा, "इसके अलावा एक 17 वर्षीय महिला कोरोना से संक्रमित हैं जो कि सेक्टर 8 नोएडा की निवासी है, वहीं एक 55 साल के पुरुष जो कि सेक्टर 15 नोएडा से है, साथ ही एक 20 वर्षीय लड़का और एक 22 वर्षीय महिला दोनों ही फेलिक्स अस्पताल सेक्टर 137 से हैं।"
जिले में कुल 109 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। 93 कोरोना संक्रमित मरीजों का यहां के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
| Tweet![]() |