कोरोना: नोएडा में हॉटस्पॉट की संख्या हुई 34
कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है,लेकिन साथ ही नोएडा जिला प्रशासन इसे रोकने के लिए पहले से ही मुस्तैद है। यहां पहले 33 हॉटस्पॉट चिह्न्ति किए गए थे, जिसमें एक हॉटस्पॉट और जोड़ दिया गया है।
![]() (फाइल फोटो) |
आधिकारिक सूचना के तहत, नगर मजिस्ट्रेट उमाशंकर द्वारा एसडी-77, सेक्टर 45 में कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति के मिलने की वजह से और यहां कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये इस इलाके को हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया है।
नगर मजिस्ट्रेट उमाशंकर ने आदेश पारित करते हुए कहा, "एसडी-77, सेक्टर 45 नोएडा और उसके आसपास के क्षेत्र को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार 24 अप्रैल रात 12 बजे से अग्रिम आदेशों तक पूर्ण रूप से सील किया गया है।"
उन्होंने कहा, "वहीं दिशा निर्देशों के तहत इस इलाके के लोग अपने अपने घरों में ही रहेंगे, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई होगी।"
| Tweet![]() |