लॉकडाउन : नोएडा के 22 हॉटस्पॉट के लिए मंडी से भेजे गए समान

Last Updated 09 Apr 2020 07:54:54 PM IST

नोएडा में 22 जगहों को बतौर हॉटस्पॉट चिन्हित कर सील कर दिया है और नागरिकों तक सामान पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन को तरफ से मंडी से गाड़ियों को रवाना किया गया है।


नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई.

नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नतृत्व में गुरुवार को मंडी समिति के अधिकारियों ने नोएडा के 22 हॉटस्पॉट पर पर्याप्त मात्रा में सब्जी और ताजे फल उपलब्ध कराने के लिए मंडी से सामान भरे वाहनों को रवाना किया।

कोरोना वायरस की वजह से उत्तरप्रदेश के 15 जिलों के चिन्हित हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है, जिसके बाद लोगों में राशन इकट्ठा करने की होड़ मची थी।

डीएम सुहास सभी नागरिकों से लगातार अपील कर रहे हैं कि कोई भी किसी तरह की दहशत न फैलाए और सभी लोग अपने घरों के अंदर ही रहें, नियमों का पालन भी करें सभी आवश्यक चीजों को वस्तुएं जिला प्रशासन की तरफ से निरंतर उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है।

नोएडा में अब तक 60 कोरोना वायरस संक्रिमत मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 12 मरीजों का इलाज पूरा हो गया है और वे अब घर जा चुके हैं। इस समय 48 संक्रिमत मरीजों का इलाज चल रहा है।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment