लॉकडाउन : नोएडा के 22 हॉटस्पॉट के लिए मंडी से भेजे गए समान
नोएडा में 22 जगहों को बतौर हॉटस्पॉट चिन्हित कर सील कर दिया है और नागरिकों तक सामान पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन को तरफ से मंडी से गाड़ियों को रवाना किया गया है।
![]() नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. |
नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नतृत्व में गुरुवार को मंडी समिति के अधिकारियों ने नोएडा के 22 हॉटस्पॉट पर पर्याप्त मात्रा में सब्जी और ताजे फल उपलब्ध कराने के लिए मंडी से सामान भरे वाहनों को रवाना किया।
कोरोना वायरस की वजह से उत्तरप्रदेश के 15 जिलों के चिन्हित हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है, जिसके बाद लोगों में राशन इकट्ठा करने की होड़ मची थी।
डीएम सुहास सभी नागरिकों से लगातार अपील कर रहे हैं कि कोई भी किसी तरह की दहशत न फैलाए और सभी लोग अपने घरों के अंदर ही रहें, नियमों का पालन भी करें सभी आवश्यक चीजों को वस्तुएं जिला प्रशासन की तरफ से निरंतर उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है।
नोएडा में अब तक 60 कोरोना वायरस संक्रिमत मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 12 मरीजों का इलाज पूरा हो गया है और वे अब घर जा चुके हैं। इस समय 48 संक्रिमत मरीजों का इलाज चल रहा है।
| Tweet![]() |