हॉटस्पॉट इलाकों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित हों : अपर मुख्य सचिव

Last Updated 09 Apr 2020 08:42:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश में सील किए गए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।


उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सभी हॉटस्पॉट प्रदेश के 15 जिलों में मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति करने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं। योगी ने अधिकारियों को हॉटस्पॉट एरिया में डोर स्टेप डिलीवरी का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है। इन एरिया में दूध, राशन, फल सब्जी की उपलब्धता की अलग से समीक्षा करने का निर्देश सीएम योगी ने दिया है। इसके अलावा इन एरिया में पीआरवी 112 की भी तैनाती करने का निर्देश दिया गया है।

अवस्थी ने बताया कि सील किए गए हॉटस्पॉट एरिया में डोर स्टेप डिलीवरी, मेडिकल और सेनीटाइजेशन की व्यवस्था से संबंधित कर्मियों के अतिरिक्त किसी को भी ना जाने दिया जाए। मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों से इस मामले में पूरे सहयोग की अपील की है।

अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि प्रदेश के 15 जिलों के हॉटस्पॉट एरिया से संबंधित सभी पहलुओं की गंभीरता से समीक्षा की जाए। इस संबंध में सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट एरिया में मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी की तैनाती की समीक्षा किए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके अलावा हॉटस्पॉट में आने वाले मकानों की संख्या, जनसंख्या की भी जानकारी एकत्र करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। हॉटस्पॉट एरिया में फायर टेंडर द्वारा हर दिन सेनिटाइजेशन किया जाए।

अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हॉटस्पॉट एरिया में कोरोना पॉजिटिव मामललों की संख्या के अतिरिक्त वहां कितने संदिग्ध हैं और कितने क्वारंटीन में लिए गए हैं, इसकी भी समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध वेंटिलेटर का ऑडिट करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है, जिससे वेंटिलेटरों की स्थिति की सही जानकारी उपलब्ध हो सके।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment