‘साझी विरासत’ सम्मान से नवाजे गये उपेन्द्र राय

Last Updated 02 Dec 2019 02:53:02 AM IST

‘साझी विरासत’ की ओर से शनिवार को यहां बाराबंकी में आयोजित आल इंडिया मुशायरा और कवि सम्मेलन में सहारा न्यूज नेटवर्क के सीईओ एंड एडिटर इन चीफ श्री उपेन्द्र राय को प्रतिष्ठित ‘साझी विरासत’ सम्मान से नवाजा गया।


सहारा न्यूज नेटवर्क के सीईओ एंड एडिटर इन चीफ उपेन्द्र राय को ‘साझी विरासत’ सम्मान से सम्मानित करते वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ व पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप।

सम्मान के तहत उनको खूबसूरत यादगारी निशान (स्मृति चिह्न) प्रदान किया गया। यह सम्मान उनको वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ ने प्रदान किया। कार्यक्रम में श्री राय के साथ प्रदेश के पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मोहसिना किदवई, अभिनेता रजा मुराद, अभिनेता एसएम जाफरी आदि मौजूद थे।

जीआईसी के आडिटोरियम में आयोजित इस सम्मेलन में साझी विरासत सम्मान प्राप्त करने के बाद श्री उपेन्द्र राय ने साझी विरासत कमेटी का आभार जताया। श्री राय ने कहा कि जब उन्होंने इस विरासत का इतिहास जाना, तो बहुत खुशी हुई कि ऐसे माहौल में जहां लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे रहते हैं, वहीं साझी विरासत गौरवशाली इतिहास और अटूट प्रेम के रिश्ते को लेकर आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि यह मंच प्यार और रिश्तों को जोड़ने का पैगाम देता है। उन्होंने कहा कि अर्थशास्त्र मेरा प्रिय विषय है और मैं कोई शायर नहीं हूं। कभी लिखता था। लेकिन वह पुरानी बात हो गयी। मैंने कुछ लाइनें लिखने की कोशिश की। मुनव्वर राना साहब की दो लाइनें ‘मिट्टी में ..’ को लेकर कुछ सोचने की कोशिश की है।
उन्होंने सुनाया कि ‘अपनी चाहत की हद तुम्हें बता नहीं सकता, मेरी जिन्दगी मैं तुम्हें भुला नहीं सकता’

‘मैं मिट जाऊंगा इस तेरे नाम की खातिर, मैं कुछ भी हो जाऊं बेवफा हो नहीं सकता।’
और
‘जमाने से रुसवा होकर भी तुम्हें चाहूंगा, मैं मिट सकता हूं जुदा हो नहीं सकता।’ 
उन्होंने आगे पढ़ा-
धुआं-धुआं सा शहर में सन्नाटा साक्यूं है अगर सब कुछ आदमी है तो विधाता फिर क्यूं है,
मंदिरों और मस्जिदों ने किसके दिन बदले हैं फिर इन्हें कोई गिराता और बनाता क्यूं है।
हुकूमत से सबको शिकायत सी रहती है फिर ऐसी हुकूमत कोई बनाता क्यूं है।..
समारोह में अमीर हैदर को मोहसिना किदवई और रजा मुराद ने सम्मानित किया।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ/बाराबंकी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment