गाजियाबाद: इंदिरापुरम में 2 बच्चों की हत्या कर 8वीं मंजिल से कूदे दंपति

Last Updated 03 Dec 2019 09:28:02 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में मंगलवार तड़के एक व्यक्ति और उसकी पत्नियों ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

इस घटना में एक पुरुष और महिला की मौत हो गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इंदिरापुरम इलाके में कृष्णा अप्रा सोसाइटी के फ्लैट नंबर ए-805 में रहने वाले तीन लोगों ने आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। इनमें से पुरुष और एक महिला की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मूलरूप से दिल्ली के झिलमिल कॉलोनी निवासी 46 वर्षीय गुलशन वासुदेव अपनी दो पत्नियों प्रवीना और संजना के अलावा 16 साल की बेटी और 14 साल के बेटे के साथ इंदिरापुरम इलाके के वैभवखंड स्थित प्लैट में रहता था।

उन्होंने बताया कि सुबह करीब पांच बजे गुलशन और उसकी दोनों पत्नी आठवीं मंजिल से कूद गईं। इस घटना में गुलशन और प्रवीना की मौत हो गई जबकि संजना को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि प्लैट का ताला तोड़कर देखा गया तो अन्दर गुलशन की बेटी और बेटे के अलावा पालतू बिल्ली का शव पड़ा मिला। बेटी की गलादबाकर जबकि बेटे की धारदार हथियार से हत्या की गई है।

कमरे की दीवार पर लिखा था कि कर्ज से परेशान हैं।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

वार्ता
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment