इंदिरापुरम : आर्थिक तंगी से कारोबारी परिवार खत्म

Last Updated 04 Dec 2019 05:40:02 AM IST

इंदिरापुरम थानांतर्गत वैभव खंड स्थित कृष्णा सफायर सोसायटी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है।


कारोबारी परिवार की फाइल फोटो (ऊपर)। दीवार पर लिखी सुसाइड की इबारत (नीचे)।

एक सोसायटी की आठवीं मंजिल से कारोबारी ने पत्नी व एक अन्य महिला के साथ ऊपर से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इनमें से एक महिला की हालत गंभीर थी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई। जब घटना का सोसायटी के लोगों को पता चला तो सभी लोग सन्न रह गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक कारोबारी व पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक अन्य घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस ने घटना की जांच की तो आठवीं मंजिल स्थित फ्लैट संख्या 805 में एक लड़की कृतिका और लड़का रितिक का शव बेड पर पड़ा था। ऐसा लगता था कि उन्हें गला घोंटकर मारा गया है। घर का एक पालतू खरगोश भी मरा पड़ा मिला। कमरे की दीवार पर सुसाइड नोट लिखा था कि जिसमें आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी है। इसके अलावा यह भी लिखा गया है कि सभी का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाए। उसने अपनी मौत का जिम्मेदार राकेश वर्मा को बताया है।

दीवार पर लिखी सुसाइड की इबारत : सुसाइड नोट में लिखा है- ये हमारे क्रियाकर्म के पैसे हैं। हम पांचों की आखिरी तमन्ना है कि हमारी लाशों को एक साथ जलाएं। हमारी मौत का जिम्मेदार राकेश वर्मा है।

एसएसपी एसके सिंह ने मंगलवार को बताया कि फ्लैट में कारोबारी गुलशन वासुदेवा पत्नी परवीन वासुदेवा और एक महिला संजना व दो बच्चे रितिक और कृतिका उर्फ किट्टू के साथ रहते थे। दूसरी महिला द्मभी उनके साथ रहती थी। परिजनों के मुताबिक वह मैनेजर थी। यह परिवार डेढ़ माह पहले ही यहां किराये पर आया था। मंगलवार सुबह कारोबारी और उसकी पत्नी व दूसरी महिला ने घर की आठवीं मंजिल से छलांग लगा ली। इस घटना में कारोबारी और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी महिला की हालत गंभीर बनी हुई थी। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने जांच के दौरान फ्लैट को खोलकर देखा तो होश उड़ गए। घर के अंदर एक लड़का और लड़की मृत हालत में बेड पर पड़े थे। कमरे को फोरेंसिक जांच के लिए सील कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि गुलशन की जींस की फैक्टरी थी जिसमें उसे घाटा हो गया। परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। बताया जाता है कि कारोबारी के साढ़ू राकेश वर्मा ने उससे लाखों रुपए उधार ले रखे थे जिन्हें वापस नहीं दिए। जो चेक दिए वह भी बाउंस हो गए। बाउंस चेक का मामला कोर्ट गया लेकिन फिर भी साढ़ू से रकम वापस नहीं मिली। उधर कोलकाता की एक फर्म पर भी कारोबारी की रकम बकाया थी, जो नहीं मिली। इससे कारोबारी लगातार आर्थिक तंगी में फंसता चला गया। उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। परिवार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि इस फ्लैट में रहने वाले गुलशन आदि ने पहले घर में पाले हुए खरगोश को मारा उसके बाद दोनों बच्चों को गला दबाकर मार दिया। इसके बाद दोनों पत्नी और खुद ने आठवीं मंजिल से छलांग लगाई है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
इंदिरापुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment