अखिलेश को एयरपोर्ट पर रोका जाना BJP सरकार की तानाशाही: मायावती

Last Updated 12 Feb 2019 03:30:10 PM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने अपने गठबंधन सहयोगी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को इलाहाबाद जाते समय लखनऊ हवाई अड्डे पर मंगलवार को रोके जाने की कड़े शब्दों में निंदा की।


बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

मायावती ने ट्वीट किया है, ‘‘समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आज इलाहाबाद नहीं जाने देने कि लिये उन्हें लखनऊ हवाई अड्डे पर ही रोक लेने की घटना अति-निन्दनीय और बीजेपी सरकार की तानाशाही और लोकतंत्र की हत्या की प्रतीक।’’     

उन्होंने लिखा है, ‘‘क्या बीजेपी की केन्द्र और राज्य सरकार बीएसपी-सपा गठबंधन से इतनी ज्यादा भयभीत और बौखला गई है कि उन्हें अपनी राजनीतिक गतिविधि और पार्टी प्रोग्राम आदि करने पर भी रोक लगाने पर तुल गई है। अति दुर्भाग्यपूर्ण। ऐसी आलोकतंत्रिक कार्रवाईयों का डटकर मुकाबला किया जायेगा।’’     

गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार सुबह ट्वीट के जरिए आरोप लगाया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं के शपथ समारोह में शामिल नहीं होने देने के उद्देश्य से उन्हें लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर रोक दिया गया।     

इस मुद्दे पर विधानसभा और विधानपरिषद में भी जमकर हंगामा हुआ।     

उन्होंने ट्विटर पर हवाईअड्डे से एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें वह पुलिस अधिकारियों से बात करते दिख रहे हैं।    

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment