सरकार राजनीति छोड़ो, मंदिर बनाने की तारीख बताए : ठाकरे

Last Updated 25 Nov 2018 07:03:55 AM IST

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण को लेकर शनिवार को कहा कि वह यहां कोई राजनीति करने नहीं आए हैं, लेकिन सरकार मंदिर बनाने की तारीख बताए।


अयोध्या : राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास को चांदी की ईट भेंट करते शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे साथ में हैं युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे।

ठाकरे ने यहां एकत्र शिवसेना समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं यहां सोये हुए कुंभकर्ण को जगाने आया हूं।’’ उन्होंने कहा कि दिन, महीने, साल और पीढ़ियां निकल गई। साथ ही कटाक्ष किया, ‘‘मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। पहले बताओ कि मंदिर कब बनाओगे। मुझे मंदिर निर्माण की तारीख चाहिए। बाकी बातें बाद में होती रहेंगी।’’

ठाकरे ने कहा कि वह श्री रामचंद्र का दर्शन करने आए हैं। राम लला और हिन्दुत्व को वे कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे, तब मिली-जुली सरकार थी। उस समय यह कार्य कठिन हो सकता था। लेकिन आज की सरकार ताकतवर सरकार है। ‘‘केन्द्र में भी और उत्तर प्रदेश में भी..अध्यादेश लाना चाहते हैं लाइए, कानून बनाना चाहते हैं, कानून बनाइए। शिवसेना उसका पूरा समर्थन करेगी।’’

ठाकरे ने कहा कि किए हुए वायदे निभाना, वचन देकर पूरा करना ही हमारा हिन्दुत्व है। सब मिलकर मंदिर बनाएंगे, तो निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा। हर हिन्दू चाहता है कि श्रीराम जन्मभूमि में श्रीराम का मंदिर होना ही चाहिए। ठाकरे ने कहा कि उन्हें मंदिर निर्माण का श्रेय नहीं चाहिए। अगर कोई श्रेय लेना चाहे तो ले, लेकिन यह बताए कि हम कितने साल इंतजार करें। उन्होंने कहा कि राम मंदिर श्रद्धा का मामला है। सरकार को राम मंदिर के लिए अदालत के फैसले से पहले कानून लाना चाहिए। ठाकरे ने कहा, ‘‘मैं भूलने वालों को याद दिलाने आया हूं कि जल्द मंदिर बनाइए .. सीने में दम होना चाहिए, हृदय होना चाहिए। देश और विश्व के हिन्दू कंधे से कंधा मिलाकर मंदिर निर्माण में सहभागी होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी ने कहा था कि अब हिन्दू मात नहीं खाएगा, तो अब हिन्दू चुप नहीं बैठेगा। शिवसेना प्रमुख ने उपस्थित जनसमूह से नारा लगवाया, ‘‘हर हिन्दू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार।‘‘
 इससे पहले उद्धव ठाकरे ‘जय श्रीराम‘ के नारों के बीच दोपहर यहां परिवार सहित पहुंचे। वह धार्मिक नगरी में दो दिन प्रवास करेंगे। शिवसेना प्रमुख पत्नी रश्मि एवं पुत्र आदित्य के साथ शाम को सरयू तट पर आरती में शामिल हुए।

सहारा न्यूज ब्यूरो
अयोध्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment