उन्नाव में झोलाछाप डाक्टर की लापरवाही से 40 लोग हुए HIV संक्रमित

Last Updated 06 Feb 2018 11:33:52 AM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 40 लोग एचआईवी से संक्रमित पाए गए हैं. एक झोलाछाप डाक्टर की लापरवाही से के चलते इन लोगों को जानलेवा बीमारी से जूझना पड़ रहा है.


इस मामले में झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

बांगरमऊ कस्बे में अपने को डॉक्टर बताने वाला एक झोलाछाप साइकिल से आता था. मरीजों का उपचार करता था और चला जाता था. उसकी लापरवाही से 40 लोग एचआईवी से संक्रमित हो गये हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील चौधरी ने बताया कि राजेन्द्र यादव नाम का तथाकथित डॉक्टर एक ही सिरिंज से सभी मरीजों को सुई लगाता था. इसी वजह से क्षेत्र में कई लोगों को एड्स होने की सूचना मिली.

इन मरीजों को लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय रेफर कर दिया गया.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में झोलाछाप डॉक्टर राजेन्द्र कुमार पर बांगरमऊ कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है.

इसके अलावा अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी की दो सदस्यीय टीम भी जांच कर रही है. डॉ राजेन्द्र यादव ने आसपास के इलाकों में जिसका भी इलाज किया था, उन्हें खोजकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है.

समयलाइव डेस्क/वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment