कश्मीर में पकडे आतंकियों का सहयोगी यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार

Last Updated 05 Feb 2018 08:38:05 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने कश्मीर के बांदीपुरा में गिरफ्तार चार आतंकियों के सहयोगी को आज पकडा.


आतंकियों का सहयोगी एटीएस ने किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)

महानिरीक्षक यूपीएटीएसी असीम अरुण ने बताया कि आतंकी गतिविधियों में शामिल संदिग्ध शेख- अली अकबर को एटीएस टीम लखनऊ के लोहिया पथ क्षेत्र से पूछताछ के लिए लायी थी. पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अकबर गाजीपुर जिले में जमनिया थाने के कसेरा पोखरा का निवासी है.

अरूण ने बताया कि यूपी एटीएस को सूचना मिल रही थी कि संदिग्ध कश्मीर में चल रही आतंकी गतिविधियों में शामिल है जिसकी एटीएस द्वारा निगरानी की जा रही थी.

उन्होंने बताया कि अकबर का संबंध कश्मीर के बांदीपुरा में कल पकडे गए चार अभियुक्तों से है जो आतंकी संगठन से जुडे हैं. चारों से पूछताछ के दौरान ही जानकारी मिली कि गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) का अकबर उनसे मिला हुआ है. उसने हथियार आपूर्ति के लिए 40,000 रूपये लिए हैं.

अरूण ने बताया कि यूपी एटीएस ने निगरानी शुरू की तो पाया कि अकबर लखनऊ आया है. उसे लोहिया पथ के पास ढूँढ लिया गया.

उन्होंने बताया कि अली अकबर व्हाटसऐप कॉल के माध्यम से आतंकियों के संपर्क में आया था जिस पर बाद में यह स्वयं भी फोन पर बातचीत करता था.



अरूण ने बताया कि इसे पकिस्तान में बैठे आतंकियों ने प्रशिक्षण के लिए पकिस्तान भी आमंत्रित किया था जहाँ वह जा नहीं पाया.

उन्होंने बताया कि अकबर के फोन से जेहादी वीडियो मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है.

उसके सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की जा रही है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment