कासगंज हिंसा: मायावती बोलीं, BJP का हो चुका है ‘घोर अपराधीकरण’

Last Updated 28 Jan 2018 03:43:08 PM IST

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा को आज घेरते हुए कहा कि मौजूदा हालात से साबित होता है कि भाजपा एण्ड कम्पनी का हर स्तर पर ‘घोर अपराधीकरण’ हो चुका है.


बसपा अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो)

मायावती ने लखनऊ में एक बयान में कहा कि भाजपा शासित राज्यों खासकर उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र आदि में अपराध-नियन्त्रण और कानून-व्यवस्था के साथ-साथ जनहित और विकास का बुरा हाल है. इससे यह साबित होता है कि भाजपा एण्ड कम्पनी का हर स्तर पर घोर अपराधीकरण हो गया है.

उन्होंने उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुए उपद्रव का जिक्र करते हुए कहा कि सूबे में जंगलराज है. इसका ताजा उदाहरण कासगंज की घटना है जहां हिंसा की आग अब भी शांत नहीं हुई है. बसपा इसकी कड़ी निन्दा के साथ-साथ दोषियों को सख्त सजा देने की मांग करती है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा और उससे जुड़े अन्य संगठनों का अपराधीकरण हो जाने का ही दुष्परिणाम है कि देश में आज हर जगह हिंसा और अपराध की घोर अव्यवस्था कायम है. अदालतें दोषियों को सजा नहीं दे पा रही हैं क्योंकि सरकारी गवाहों को भाजपा की सरकारें सुरक्षा नहीं दे पा रही हैं. गवाहों की खुलेआम हत्या हो रही हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में विभिन्न अपराधों, हिंसा और साम्प्रदायिक दंगों के आरोपी भाजपा नेताओं पर से मुकदमे वापस लेकर जंगलराज को सरकारी तौर पर स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे देश की समूची आपराधिक न्याय व्यवस्था पटरी से उतर गयी लगती है.

मायावती ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के बार-बार के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद फिल्म पद्मावत पर भाजपा सरकारों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का रवैया यह साबित करने को काफी है कि भाजपा और उसकी सरकारें किसी ना किसी रूप में जातिवादी और साम्प्रदायिक हिंसा और हिंसक प्रवृत्ति को बढ़ावा देना जारी रखना चाहती हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment