अलीगढ़ में कार नाले में गिरी, सात की मौत
Last Updated 28 Jan 2018 12:24:33 PM IST
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के जवां क्षेत्र में आज तड़के एक कार के नाले में गिर जाने से दो पुलिसकर्मियों समेत सात लोगों की मौत हो गयी.
![]() |
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय ने बताया कि कुछ दिन पहले अलीगढ़ की एक लड़की एक लड़के के साथ भाग गयी थी. उसके बरेली में होने की सूचना मिली थी.
उन्होंने बताया कि कोतवाली नगर के दारोगा प्रदीप शर्मा और सिपाही देवेन्द्र यादव लड़की के घर वालों के साथ उसे लेने बरेली गये थे.
बरेली से अलीगढ़ आते समय कोहरे की वजह से कार एक खाई में पलट गयी. उसके बाद वह नाले में गिर गयी. इस हादसे में दोनों पुलिसकर्मियों समेत सभी सात लोगों की मौत हो गई.
मृतकों में लड़की और लड़का भी शामिल है. शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.
| Tweet![]() |